उजड़ चाळे उतावळो रोही गिण न रन्न।
जावे धरती धूंसतो धन्न हो घोड़ा धन्न॥
लीला थारे पांव ने सोने की खुरताळ।
पग पूंजूं रैवंत तणां भेंटायो भरतार॥
जंग नगारां जाण रव अणि धगारां अंग।
तंग लियतां तंडियो तोनै रंग तुरंग॥
अस लीलो पिव पीथळो चंपावती ज नार।
ऐ तीनू ही एकठा सिरज्या सिरजणहार॥
कोई घोडो कोई पुरखडो कोई सतसंगी नार।
सरजण हारे सिरजिया तीनू रतन संसार॥
हळ तो धूना धोरियां पन्धज गग्धां पांव।
नरां तुरां अर वनफळां पक्कां पक्कां साव॥
जन्म अकारथ ही गयो भड़ सिर खग्ग न भग्ग।
तीखा तुरी न माणिया गोरी गळे न लग्ग॥
घर घोडो पिव अचपळो बैरी वाड़ै बास।
नितरा बाजै ढोलड़ा कद चुड़लै री आस॥
राव गुमानसिंह
रानीवाड़ा ( मारवाड़ )
Father day
-
-*शंभु चौधरी*-
पिता, पिता ही रहे ,
माँ न बन वो सके,
कठोर बन, दीखते रहे
चिकनी माटी की तरह।
चाँद को वो खिलौना बना
खिलाते थे हमें,
हम खेलते ही रहे,...
5 हफ़्ते पहले
रानीवाड़ा विधायक श्री अर्जुनसिंघजी देवड़ा ने रानीवाड़ा तशील मैं इतना काम करवाय है .. रानीवाड़ा हर काम तन मान धन से किया है ठाकुर साब ने जनता हर काम किया . हमारे राजस्थान की तेजषवी मुख्यमत्री वसुधराजी राजे ने राजस्थान की तकदीर बदल दी है हमारे साँचोर और रानीवाड़ा मैं इंताना काम करवाए है .. साँचोर विधायक श्री जिवारामजी ने नर्मदा के लिया पूरी कोशिश की .. हर किसान के ज़ुबान पर ही है वा क्या मुखयामत्री जी है ...
सरनाउ मैं रानीवाड़ा विधायक श्री अर्जुनसिंघजी देवड़ा का सवागत करते है धनजी देवासी सरनाउ भारतीय जनता पार्टी )समेलानिए का गोलियाँ सरनाउ
रानीवाड़ा विधायक श्रीअर्जुनसिंघजी देवड़ा का सवागत करते है धनजी देवासी सरनाउ
मदन देवासी सरनाउ ( मुंबई )
युवा नेता भारतीय जनता पार्टी साँचोर
सावलाराम देवासी सरनाउ
समेलानियो का गोलियाँ सरनाउ
सरनाउ से 3किलोमीटर समेलानियो का गोलियाँ है
भारतीय जनता पार्टी
समेलानी परिवार आपका हार्दिक सवागत करता है
समेलानि परिवार एक बाDA परिवार है उस फ़ेमिली मैं 5 जाने सरकारी नोकारी मैं है . 1.सालूरामजी देवासी आध्यपक ( 2 ) बिजलाराम ग्रामसेवग ( 3) तेज़ाराम आध्यपक ( 4 ) रायछन देवासी ( 5 ) निबाराम ISP त्यारी मैं है भगवान की क्रपा से सब ठीक है
श्री धनारामजी s/o भगवानाजी ( बोस्तर ) देवासी गाव सरनाउ ( जालोर )
धनजी देवासी सरनाउ
समेलानी परिवार आपका हार्दिक सवागत करता है
KESARAM DEWASI JODHPUR